Chaibasa : सेल के गुवा खादान प्रबंधन द्वारा गुवा में संचालित डीएवी स्कूल के वर्ग चार के कमरे का रूफ सीलिंग गिरने से छह छात्राएं घायल हो गयी हैं. सभी घायल बच्चियों को सेल की गुवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है. जो बच्चियां हादसे में घायल हुई हैं उनमें डीएवी गुवा स्कूल कक्षा चार के प्रतिभा करुवा, जश्मिन पूर्ति, कृतिका दलई, अर्पिता कुमारी, प्रियांशी नायक और गुंजन गोप शामिल हैं. इस सेक्शन में कुल 45 बच्चे पढ़ते हैं बाकी बच्चे बाल-बाल बच गये. यह घटना आज सुबह लगभग साढे़ दस बजे के करीब की बताई जा रही है. इस घटना की सुचना पाकर बच्चों के अभिभावकों का भारी जमावड़ा अस्पताल में लग गया है. सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों की स्थिति जानने की कोशिश में लगे है. घटना की खबर पाकर जाँच हेतु गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव भी स्कूल व अस्पताल पहुंचे. अभिभावकों का भारी आक्रोश विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार के खिलाफ दिखा, क्योंकि वह अच्चियों को देखने अस्पताल में नहीं पहुंचे. इधर, प्राचार्य मनोज कुमार का कहना है की यह विद्यालय भवन सेल का है और उनके द्वारा संचालित है. खराब रूफ सिलिंग को ठीक करने हेतु सेल प्रबंधन को कहा गया था लेकिन वह नहीं कराये. दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा घटना के तत्काल बाद घायल बच्चों को अस्पताल भेजवाया गया.