Jamshedpur : अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जेएनएसी के सफाइकर्मियों ने शनिवार को कार्यालय गेट के बाहर धरना दिया। इस दौरान इन लोगों ने नारेबाजी भी की। सफाईकर्मियों का कहना था कि उन्हें संवेदक द्वारा समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं किया जाता है। बिना पूर्व सुचना के मजदूरों को काम से भी बैठा दिया जाता है। विरोध करने पर संवेदक उन्हें धमकी मिलती है। इसकी शिकायत सफाईकर्मियों ने कई बाद जेएनएसी के अधिकारियों से की परन्तु उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। सफाईकर्मियों का आरोप था कि सरकार की ओर से जो रेट उनके लिए तय किया गया है उसे भी नहीं दिया जाता है। समय पर मजदूरी का भुगतान नहीं होने से वे अब भुखमरी की कगार पर पहुँच चुके है। इसके अलावे श्रम कानून के तहत मिलने वाली सुविधा भी इन्हें नहीं दी जाती। इधर, जेएनएसी कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किये जाने की सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मजदूरों को समझाकर हटाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने मांगें पूरी होने तक धरना पर डंटे रहने की बात कही। हालाँकि बाद में विशेष पदाधिकारी से 29 सितम्बर को वार्ता होने की आश्वासन मिलने के बाद सभी वापस लौटे।