जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड के तीन पंचायत कुमीर, बनकुचिया और ओड़िया पंचायत में कोरोना संक्रमणरोधी टीकाकरण का दूसरा डोज दिया जा रहा है।इस दौरान पटमदा बीडीओ शंकराचार्य समाद और चिकित्सक डॉ. सोमेन दत्ता ने सभी शिविरों का निरीक्षण किया सरकार द्वारा दिए गए गाइड लाईन के आधार पर पहला डोज लेने के 42 दिन बाद दूसरा डोज लेने की बात कही गई। इस दौरान दूसरा डोज लेने वाले लोगो की संख्या काफी कम दिखी। स्वास्थ विभाग के लोग गांव के लोगों से अपील कर रहे थे कि वे अपना दूसरा डोज समय पर लेने का काम करें। इसमें ही सभी की भलाई है।