Home » जमशेदपुर : एमजीएम अस्पतासल में अपनी रोगी पत्नी से मिलने जा रहे सोनारी के प्रदीप को एमजीएम के सुरक्षा गार्ड ने बेरहमी से पीटा, साकची थाने में शिकायत के बाद एमजीएम में कराया गया भर्ती
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पतासल में अपनी रोगी पत्नी से मिलने जा रहे सोनारी के प्रदीप को एमजीएम के सुरक्षा गार्ड ने बेरहमी से पीटा, साकची थाने में शिकायत के बाद एमजीएम में कराया गया भर्ती
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था शनिवार को टीएमएच से भी टाईट देखा गया। आम तौर पर एमजीएम अस्पताल में अगर कोई अपने रोगी से मिलना चाहता है तो उसपर रोक नहीं रहती है, लेकिन शनिवार को एमजीएम अस्पताल गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डो ने सोनारी झाबरी बस्ती के रहने वाले प्रदीप को रोक दिया। विरोध करने पर लाठी से बेरहमी से पिटाई की। मामला साकची थाने तक पहुंचने पर पुलिस ने प्रदीप को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।
पत्नी को देखने जाने से रोका
प्रदीप ने बताया कि उसकी पत्नी अनिता सोनी को शुक्रवार को उसने कमजोरी और चक्कर आने की शिकायत पर एमजीएम अस्पातल में भर्ती कराया था। शनिवार की दोपहर वह पत्नी से मिलने के लिए जा रहा था। इस बीच एक सुरक्षा गार्ड ने उसे रोक दिया। अभी वह गेट के पास खड़ा ही था कि पीछे से एक गार्ड आया और उसपर डंडे से हमला करके घायल कर दिया। सुरक्षा गार्ड ने उसके साथ गाली-ग्लौज भी की। मामला साकची थाने तक पहुंचने पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पत्नी के लिए फल खरीदने आया था बाहर
प्रदीप ने बताया कि वह अपनी पत्नी के लिए फल खरीदने के लिए एमजीएम अस्पताल गेट के बाहर गया था। फल वाले ने जब उधार नहीं दिया तब वह अपनी पत्नी के पास जा रहा था। पत्नी के साथ वह बैंक जाता और रुपये निकालने के बाद ही फल खरीदता। इसके पहले ही घटना घट गई।