जमशेदपुर : झारखंड ओलंपिक संघ के तत्वावधान में फरवरी में रांची स्थित खेलगांव में आयोजित होनेवाले झारखंड स्टेट गेम को लेकर विभिन्न जिलो में खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए है। इसी के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले में भी खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। इसके लिए पूर्वी सिंहभूम बास्केट बॉल एसोसिएशन के तरफ से शनिवार को धातकीडीह सेंटर में एक शिविर लगाकर बालक एवं बालिका वर्ग की टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस टीम में बालक और बालिका वर्ग में आठ-आठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इस संबंध में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि टीम के चयन को लेकर इस शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें जिले भर के बेहतर बास्केट बॉल खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को झारखंड स्टेट गेम में खेलने का मौका मिलेगा।