जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में सरकारी शराब की दुकान का विरोध करना स्थानीय महिलाओं को काफी महंगा पड़ रहा है। जहां स्थानीय महिलाएं दो-दो बार सड़क जाम कर चुकी हैं वहीं बुधवार को जब महिलाओं ने दुकान को बाहर से बंद कर दिया, तब मामला और गरमा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से छेड़खानी करने का अलग-अलग मामला दर्ज किया है।
जिला प्रशासन तक पहुंचा था मामला
पूरा मामला जिला प्रशासन तक पूर्व में पहुंचाया गया था। महिलाओं ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर हर हाल में सरकारी शराब की दुकान को बंद करवाने की मांग की थी। जिस दिन डीसी को ज्ञापन सौंपा गया था उसके ठीक दो दिनों के बाद ही दुकान को खोल दिया गया था।
भारी विरोध के बावजूद बंद नहीं हो रही है दुकान
स्थानीय लोगों की ओर से शराब की दुकान का भारी विरोध किए जाने के बाद भी जिला प्रशासन की ओर से इस दुकान को बंद नहीं कराया जा रहा है। स्थानीय महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान लुआबासा चौक पर खुल जाने इसका प्रभाव स्कूली बच्चों पर पड़ेगा। शराब का सेवन करने के बाद ही प्रताड़ना व अन्य तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।