Home » Jamshedpur : मानगो के दुकानदार से हुई मारपीट व लूट मामले को लेकर दुकानदारों ने DIG से की मुलाकात, कहा – अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे आन्दोलन
Jamshedpur : मानगो के दुकानदार से हुई मारपीट व लूट मामले को लेकर दुकानदारों ने DIG से की मुलाकात, कहा – अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे आन्दोलन
जमशेदपुर : मानगो के मनमोहक कलेक्शन के मालिक से बीते दिन हुई मारपीट और लूट के मामले में बदमाशों की गिरफ्तार की मांग को लेकर मानगो के दुकानदार बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में पहुंचे पीड़ित और दुकानदारों ने जिला पुलिस मुख्यालय से बैठक कर निकलते कोल्हान DIG से मुलाकात की और उन्हें घटना से अवगत कराया। दुकानदारों ने इस मामले को लेकर एसपी को एक मांग पत्र सौंपा है। इसके जरिये अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
डीआइजी को घटना की जानकारी देते पीड़ित दुकानदार
दुकानदार ने DIG को दिखाई चोट
भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया 12 सितंबर की देर रात दुकानदार अमिताभ गुप्ता के साथ कुछ अपराधियों ने उनके दुकान में घुसकर मारपीट की थी। घटना के दौरान बदमाश दुकान में रखे 70 हजार रुपया भी लेकर फरार हो गए। पूरी घटना दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें सभी अपराधी साफ दिखाई दे रहे है। इसके बावजूद पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा 48 घंटे के भीतर अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो मानगो के दुकानदार 18 सितंबर को काला बिल्ला लगाकर और अपनी दुकानें बंद रख कर विरोध जताएंगे। वहीं पीड़ित दुकानदार अभिषेक गुप्ता ने घटना के दौरान लगी चोट DIG को दिखाया और न्याय दिलाने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से बाजार के अन्य दुकानदार भी डरे सहमे है।