Home » झारखंड में 17 और 19 अक्टूबर को आसमान पर छाए रहेंगे बादल
झारखंड में 17 और 19 अक्टूबर को आसमान पर छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग की ओर से सूचना दी गई है कि अगले पांच दिनों तक तापमान में किसी तरह का परिर्वतन होने की उम्मीद नहीं है. दिन के समय जिस तरह से गर्मी झुलसा रही है वैसा ही अगले पांच दिनों तक जारी रहेगा. शनिवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री पर है जबकि जमशेदपुर का 35.6 डिग्री पर है.
JHARKHAND NEWS : झारखंड मौसम विभाग की ओर से पूर्व में बताया गया था कि सिर्फ 17 अक्टूबर को ही आसमान पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन शनिवार को बताया गया है कि 19 अक्टूबर को भी इसी तरह की स्थिति रहेगी. इसके लिए लोगों को भी अलर्ट किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 17 अक्टूबर की दोपहर या शाम के समय आसमान पर बादल छाए रह सकते हैं. 19 अक्तूबर को आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. इसके अलावा 20 अक्टूबर को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा.