ASHOK KUMAR
JHARKHAND POLITICS : झारखंड के रांची प्रभात तारा मैदान में आयोजित उलगुलान रैली में कल्पना सोरेन की ओर से जेल का ताला टूटेगा-हेमंत सोरेन छूटेगा का नारा लगाया गया. इस नारे को मौजूद लोगों से भी लगवाया गया. कल्पना सोरेन ने अपना भाषण तो नहीं दिया लेकिन हेमंत सोरेन का जेल से लिखा हुआ संदेश जरूर पढ़कर सुनाया.
