जमशेदपुर : मुसाबनी के पत्नीपाल गांव में सौर उर्जा से चलने के लिए पानी टंकी का निर्माण कराया गया था, लेकिन अब यह सफेद हाथी ही साबित हो रहा है। यह तीन माह के बाद से ही खराब पड़ा हुआ है। इससे गांव के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। मुसाबनी प्रखंड के पत्नीपाल गांव में मुख्यमंत्री जन जल योजना से बनने वाले सौर उर्जा संचालित पानी टंकी निर्माण के 3 माह बाद ही ख़राब होने से गांव के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उनके समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। गांव में मुख्यमंत्री जन जल योजना से इसका निर्माण कराया गया था। गांव के लोगों को अब काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत प्रखंड कार्यालय तक की है, लेकिन अब तक किसी तरह की पहल नहीं की गई है।
जनप्रतिनिधियों ने भी नहीं ली है सुधि
गांव के लोगों का कहना है कि जहां एक ओर डीसी की ओर से जिले के खराब पड़े सौर उर्जा के पानी टंकी को ठीक कराने का काम चल रहा है, लेकिन मुसाबनी में अबतक किसी का भी ध्यान नहीं गया है। इस दिशा में स्थानीय मुखिया और जनप्रतिनिधियों ने भी इसकी सुधि नहीं ली है।