जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबूडीह की रहनेवाली शारदा देवी (38) शुक्रवार की शाम को नदी में कचरा फेंकने गयी थी, लेकिन वह नदी में डूब गयी है. हालाकि उसका शव नदी से बरामद नहीं हुआ है. घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने शुक्रवार रात को ही पुलिस को दी थी, लेकिन गोताखोरों को दूसरे दिन शनिवार की दोपहर से नदी में तलाश करते देखा जा रहा है.
रात 9 बजे तक जब शारदा देवी घर पर नहीं लौटी तब परिवार के लोग परेशान होकर उसे खोजने लगे. इसके बाद नदी किनारे में उसका चप्पल और झाड़ी में फंसा हुआ साड़ी देखा. इस कारण से परिवार के सदस्यों को आशंका है कि वह डूब गयी है.
रात 9 बजे बेटे ने खाना के लिये लगायी थी आवाज
शारदा के घर में परिवार के लोग रात 9 बजे तक ही खाना खाते हैं. इसी तरह से शुक्रवार की रात 9 बजे बेटे ने आवाज लगायी थी कि मां कहां गयी. तब पता चला कि मां घर से लापता है. इसके बाद परिवार के लोग शारदा देवी की तलाश करने लगे.
पति है टिस्को का ठेका मजदूर
पति लालजी गुप्ता की बात करें तो वह टिस्को में ठेका मजदूर है. उसके दो बच्चे हैं. एक 13 साल का और दूसरा 15 साल का. दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते हैं.
जांच में पहुंचे डीएसपी बिरेंद्र राम
घटना की जानकारी पाकर शनिवार की शाम को डीएसपी बिरेंद्र राम नदी तट पर पहुंचे हुए थे. साथ में सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत सिंह को भी देखा गया. इसके पहले साहू समाज के और कांग्रेस के नेता राकेश साहू को भी देखा गया. राकेश साहू ने ही मामले में पहल की थी और पुलिस को घटना की जानकार दी थी.