Home » बेटे की सांस टूटनेवाली है और पुलिस कहती है जांच कर रहे हैं
बेटे की सांस टूटनेवाली है और पुलिस कहती है जांच कर रहे हैं
परिवार को लोगों ने घटना के बाद पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने शिकायत के बाद दो आरोपियों को पकड़ा था और दो दिनों तक थाना हाजत में भी बंद रखा था, लेकिन उसके बाद दोनों को छोड़ दिय गया है. परिवार के लोगों का कहना है कि उनका सिदगोड़ा थाना पर से भरोसा उठ गया है. मंगलवार को परिवार के लोग एसएसपी से मिलने के लिये पहुंचे हुये थे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के डी ब्लॉक बागुनहातु की रहनेवाली बैशाखी बाऊरी ने मंगलवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि 9 जुलाई को उसके बेटे विशाल बाऊरी के साथ मारपीट कर पांच लड़कों ने फेंक दिया था. दूसरे दिन घटना की जानकारी मिलने पर उसे इलाज के लिये भर्ती कराया गया था. अब बेटे की सांस टूटनेवाली है और पुलिस कहती है कि जांच कर रहे हैं.
मामले में नाताल सिंह सरदार, जंगल सिंह सरदार, राजा बाऊरी, गुरुचरण सिंह और राजा सिंह को बनाया गया है. सभी आरोपी नीम भट्ठा बागुनहातु के रहनेवाले हैं.
प्रीति भोज में गया हुआ था विशाल
9 जुलाई को विशाल बाऊरी माताल सिंह सरदार के घर पर प्रीति भोज में गया हुआ था. इस बीच ही उसके साथ सभी आरोपियों ने मारपीट की थी. मारपीट कर उसे बागुनहातु गेजरा चौक पर फेंक दिया गया था. दूसरे दिन जानकारी मिलने पर बेटे को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. इसके बाद उसे रांची के ब्रम्हानंद अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था.
माताल और जंगल को पुलिस ने छोड़ा
इधर विशाल की मां बैशाखी बाऊरी का कहना है कि पुलिस ने शिकायत पर माताल सिंह सरदार और जंगल सिंह सरदार को पकड़ा था, दो दिनों के बाद दोनों को छोड़ दिया गया.
पैसे के अभाव में बेटे का नहीं हो रहा इलाज
बैशाखी बाऊरी का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण 14 जुलाई को बेटा को ब्रम्हानंद से घर लाया गया है. अब इलाज भी नहीं हो पा रहा है. उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. कोई मदद भी नहीं कर रहा है. एसएसपी से सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी है.