चक्रधर्पुर : रेल मंडल में इंजिनियर के पद पर कार्यरत एक रेल अधिकारी का 17 वर्षीय पुत्र धनराज भारती ट्रेन से सफ़र के दौरान लापता हो गया है. ट्रेन से रेल अधिकारी के बेटे के लापता होने के बाद मंडल के अधिकारी कर्मचारी और आरपीएफ की टीम लगातार उसकी खोज में लगे हैं लेकिन अबतक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. रेल इंजिनियर पिता को शक है की उसके बेटे को किसी ने अपहरण कर लिया है. 17 साल के लापता धनराज की लम्बाई 5 फीट 8 ईंच है, रंग सांवला है. वह पढाई में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाला होनहार छात्र भी है.
घटना बीते 30 नवम्बर के रात की है. चक्रधरपुर रेल मंडल में निर्माण क्षेत्र में इंजिनियर धीरेन्द्र कुमार ने बताया की टाटानगर स्टेशन में 30 नवम्बर को उसने अपनी पत्नी के साथ बेटी और बेटा धनराज भारती को ट्रेन संख्या 02801 पुरुषोत्तम ट्रेन में बिठाया था. तीनों ट्रेन के सेकेण्ड एसी के ए-1 कोच में आरक्षित की गयी बर्थ संख्या 30, 32, 34 में बैठे थे. सभी प्रयागराज जा रहे थे. ट्रेन गोमो स्टेशन पहुँचने से 10 मिनट पहले धनराज भारती अपनी माँ को यह कहकर निकला की वह शौच के लिए जा रहा है. काफी देर तक जब वह शौच कर बाहर नहीं निकला तो उसकी माँ उसे देखने बोगी के शौचालय में गयी लेकिन धनराज वहां नहीं मिला.
बेटे के लापता होने पर पत्नी ने रात 11 बजे इंजीनियर पति धीरेन्द्र कुमार को इसकी सुचना दी. धीरेन्द्र कुमार ने चक्रधरपुर डीआरएम विजय कुमार साहू को खबर किया, चक्रधरपुर डीआरएम ने धनबाद के डीआरएम को सुचना दी. देखते देखते खोज-खबर में चारों तरफ रेलवे संस्थान से लेकर सुरक्षाकर्मी आरपीएफ को सुचना दे दी गयी की ट्रेन से रेल इंजिनियर का पुत्र लापता हो गया है.ट्रेन का हर बोगी खोजा गया लेकिन धनराज नहीं मिला. तीन दिन से धनराज भारती की खोज की जा रही है लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया है. धनराज का पता नहीं चलने से परिवार में मायूसी है और परिजन उसकी तलाश में परेशान हैं. बेटे की तलाश में परेशान धीरेन्द्र कुमार बेटे की तलाश में तीन दिन से गोमो में हैं, लेकिन गोमो में ना तो जीआरपी और ना ही लोकल पुलिस धनराज को तलाश करने में उनकी मदद कर रही है. गोमो जीआरपी ने अबतक एफआईआर तक दर्ज नहीं किया है.