सरायकेला : जिला के कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूदा, कन्या में सरायकेला खरसावां जिला कुश्ती संघ के बैनर तले एक दिवसीय जिला स्तरीय कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार, कुकड़ू प्रखंड के उप-प्रमुख मोहम्मद एकराम एवं जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. इस कुश्ती ट्रायल प्रतियोगिता में अंडर 15 वर्ग के बालक एवं बालिकाएं ने भाग लिया. जहां इनका ट्रायल के माध्यम से चयन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : आईएएस छवि रंजन से रिमांड अवधि में ईडी ने शुरू की पूछताछ, विष्णु अग्रवाल को सामने बैठाकर अधूरे सवाल होंगे
खिलाड़ियों का ट्रैक-सूट देकर किया सम्मानित
वहीं चयनित खिलाड़ी 13 मई 2023 को रांची के होटवार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. वैसे प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद, पूर्व में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके खिलाड़ियों को अतिथियों के द्वारा ट्रैक-सूट देकर सम्मानित भी किया गया. कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कुश्ती संघ का उद्देश्य है कि गांव के खिलाड़ी भी राज्य, राष्ट्र व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाए. उन्होंने कहा कि आज राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नगर निगम के पेयजल, सीवरेज योजना पर विधानसभा प्राक्कलन समिति के सदस्य अमर बाउरी ने जताया असंतोष, एजेंसी को लगायी फटकार