जमशेदपुर : शहर में लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से रोजाना सख्तियों को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। ऐसी घड़ी में आम लोगों को बगैर इ पास के घर से निकलना दूभर हो गया है। ईपास को लेकर पूरा शहर ही परेशान है
सभी को आन पड़ी है इ पास की जरूरत
इ पास की जरूरत सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों और पूंजीपतियों को ही नहीं है बल्कि एक आम साधारण लोगों को भी इसकी जरूरत है। सब्जी लाने से लेकर अन्य सामानों की खरीदारी करने के लिए उन्हें भी पास चाहिए। यह पास नहीं बनने से लोग खासे परेशान हैं।
बेवजह घूमने वालों पर नकेल कसने की तैयारी
ई पास का प्रावधान सरकार ने इस कारण से किया है क्योंकि लॉकडाउन पर भी लोग बेवजह घूम रहे हैं। उनपर ही नकेल कसने की तैयारी इ पास के माध्यम से की गई है। इससे सड़कों पर काफी कम लोग नजर आ रहे हैं।