जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के कटिन बाजार में आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल के कैंपस के अंदर बने जलमीनार का स्ट्रक्चर खड़ा होकर संचालित होने की आस देख रहा है।वर्षों पूर्व हुई बोरिंग पर जलमीनार का स्ट्रक्चर खड़ा हो गया, लेकिन टंकी और सोलर आदि नहीं लगा। आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुडदा के परिसर पर लगा।जल मीनार का स्ट्रक्चर तो लगा दिया गया।लेकिन उस जल मीनार को संचालित करने को लेकर कोई पहल नहीं हुई।जानकारी देते हुए कटिन बाजार निवासी सुमित प्रामाणिक ने बताया कि स्कूल परिसर में जल सुविधा और कटिन बाजार वासियों को जल सुविधा देने के उद्देश्य से बोरिंग करके उस पर जल मीनार का स्ट्रक्चर खड़ा हो गया।जिसके बाद उन्हें लगा कि पेयजल की समस्या दूर होगी।लेकिन किस विभाग और राशि से इसका निर्माण हुआ।ये पहेली बनकर रह गई। लोगो को पानी कि काफी दिक्कत होती हैं।टाटा पटमदा मुख्य सड़क किनारे कई चापाकल भी खराब पड़े हैं।यदि ये जलमीनार सुचारू रूप से संचालित होती तो बाजार की पेयजल समस्या का समाधान हो सकता है।