सरायकेला: सरायकेला- खरसावां जिले के स्वर्णरेखा परियोजना के चांडिल डैम के पीलर में आई दरार की जांच के लिए दिल्ली से सीएसएमआरएस की दो सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम चांडिल डैम पहुंची। टीम ने चांडिल डैम में आई दरार की जांच जांच की। सीएसएमआरएस के वैज्ञानिक महावीर दीक्षित एवं यूएस विद्यार्थी चांडिल डैम पहुंचे तथा डैम के टेक्निकल भागों की जांच की।
टीम चांडिल डैम के गैलेरी में लगे उपकरणों को देखा। टीम ने गैलरी के ड्रेन को साफ करने तथा उपकरण की मरम्मत करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान मुख्य अभियंता के तकनीकी सलाहकार मनोज कुमार सिंह,एसई गोपाल जी ,कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता संजीव सिंह, सहायक अभियंता राजीव गाड़ी,जेई प्रदीप कुमार मौजूद थे। चांडिल डैम में पीलर में आई दरार की जांच के लिए डैम के पीलर में मशीन लगाई जाएगी।