सरायकेला-खरसावां : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के चौका स्थित बड़ामटांड़ में स्वस्थ्य विभाग की टीम के द्वारा नाईट ब्लड सर्वे का कार्यक्रम किया गया। जिसके तहत बुधवार की मध्यरात्रि को एमटीएस सैय्यद असद हुसैन के नेतृत्व में टीम ने फाइलेरिया की जांच के लिए लोगों का रक्तपट्ट संग्रह किया गया। टीम ने इस संबंध में लोगों को जागरूक भी किया। टीम के अनुसार फाइलेरिया के जीवाणु रात्रि में एक्टिव होते है। टीम में तीन एमपीडब्ल्यू एवं एक लैब टेक्निशियन शामिल थे। बुधवार को ही चांडिल क्षेत्र में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुरुआत की गई। यह कार्यक्रम 13 मार्च तक चलेगा। चांडिल प्रखंड के बड़ामटांड़ एवं ईचागढ़ प्रखंड के मैसडा में कुल एक हजार लोगों का रक्तपट्ट संग्रह करेगी तथा फाइलेरिया पीड़ित लोगों को दवा दी जाएगी। पिछले बार सबसे ज्यादा फाइलेरिया के केस मिले थे। वैसे गांव में ही यह उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।