जमशेदपुर : रांची मौसम विभाग की ओर से बार-बार यह सूचना दी जा रही है कि मौसम का तापमान यथावत रहेगा, लेकिन शनिवार की बात करें तो रांची और जमशेदपुर के तापमान में भारी उछाल आया है. जमशेदपुर का तापमान 43.8 डिग्री पर पहुंच गया है. इसी तरह से रांची का 41.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है. सबसे उपरी पायदान पर गोड्डा जिला है. यहां का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री पर है.
राज्य के अन्य जिले की बात करें तो पलामू का तापमान 43.1 डिग्री, साहिबगंज जिले का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री, देवघर का 43.5 डिग्री, गढ़वा का 42.8 डिग्री, डालटेनगंज का 43.8 डिग्री और चाईबासा का 42.9 डिग्री पर है. चतरा का 40.6 डिग्री, गिरिडीह का 41.5 डिग्री, पाकुड़ का तापमान भी 44 के पार है.
झुलसानेवाली गर्मी से नहीं मिल रही राहत
शनिवार की बात करें तो भीषण गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ है. लू चल रही है. सड़क पर निकलना आम लोगों के लिये दूभर साबित हो रहा है. उमसभरी गर्मी के कारण काम-काजी लोग ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. वैसे मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को बताया गया था कि 20-21 जून से संताल इलाके से झारखंड में मॉनसून प्रवेश करेगा.