जमशेदपुर : गर्मी की दस्तक देने के साथ-साथ इसमें लगातार उछाल भी आ रहा है. अब तो जमशेदपुर का तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया है. तापमान अब झारखंड के लोगों को झुलसाने लगी है. जमशेदपुर से भी ज्यादा चाईबासा का तापमान है. यहां का तापमान 41 डिग्री रिकार्ड किया गया है. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही लोगों की परेशानी भी बढ़ती जा रही है.
राजधानी का तापमान है 3 डिग्री कम
राजधानी रांची से जमशेदपुर की तुलना करें तो रांची का तापमान 3 डिग्री कम है. वहां का तापमान अभी 37 डिग्री पर है. इसी तरह से डालटनगंज का 40.7 डिग्री पर, बोकारो का 40.1 डिग्री पर और चाईबासा का तापमान सबसे ज्यादा 41 डिग्री पर है.
तापमान में और उछाल आने की है संभावना
झारखंड में तापमान की बात करें तो अगले 2 दिनों के भीतर ही 3 डिग्री तक का उछाल आने की संभावना झारखंड मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. उसके बाद 2 दिनों तक तापमान स्थिर रह सकता है.