JHARKHAND WEATHER : भले ही मॉनसून अभी नहीं आया है, लेकिन झारखंड में निवास करने वाले लोगों को अगले एक सप्ताह तक राहत मिलने वाली है. सबसे खास बात यह है कि एक तो तीन दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं चौथे और पांचवें दिन तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 29 मई तक झारखंड में बारिश हो सकती है. यह बारिश प्रत्येक दिन राज्य के अलग-अलग जगहों पर हो सकती है. गर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
शाम को बदल जाता है मौसम
झारखंड के मौसम की बात करें तो शाम होते ही मिजाज बदल जाता है. इसके बाद तेज हवाएं चलती है और बारिश भी होती है. बारिश होते ही लोगों को राहत मिलने लगती है. यह सिलसिला पिछले 15 दिनों से जारी है.