IJ DESK : जर्मनी की रहनेवाली टैटू आर्टिस्ट शानी लाउक इजरायल के एक म्यूजिकल कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गई हुई थी. इस बीच शानी का भी अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद शव को गाड़ी पर लोड कर दिया गया. शव पर ही आतंकी पैर रखकर बैठे हुए थे.
