चांडिल : चांडिल के दलमा रेंज में बाघ इन दिनों अपना डेरा जमाए हुए हैं. बाघ के विचरण करने से वन विभाग इसे जंगल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मान रहा है. डीएफओ सबा आलम ने बताया कि दलमा में अब भी बाघ मौजूद है. 31 दिसंबर को बाघ के प्रवेश की जानकारी मिली थी. उसके बाद से लगातार वन विभाग नजर बनाये हुए था.
पैर के निशान से हुई थी पुष्टी
पैर के निशान के आधार पर पुष्टि होने के बाद अलग-अलग लोकेशन पर ट्रैप कैमरा लगाया गया. ट्रैप कैमरा में बाघ दिखा है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि बाघ का मूवमेंट दिन में भी हो रहा है. उसे दलमा का वातावरण पसंद आ रहा है. डीएफओ ने बताया कि दलमा में बाघ का आना काफी सुखद और शुभ संकेत है.