चाईबासा : यात्री सुविधाओं को लेकर राउरकेला में रांची और चक्रधरपुर रेल मंडलों की हुई अधिकारियों और सांसदों की बैठक में सांसदों ने रेल अधिकारियों को अपनी मांगों से घेरा। बैठक में आठ सांसद मौजूद थे और सभी सांसद इस बात से आक्रोशित थे कि आखिर पिछली बार हुई बैठक का एजेंडा क्या हुआ। किसी भी मांगों को पूरा क्यों नहीं किया गया। पहले पुरानी मांगों पर गौर किया जाए।
रेल अधिकारियों के कारण जनता के बीच सांसदों की छवि हो रही है धुमिल
बैठक में सांसदों ने साफ कहा कि उनकी ओर से मांगों को दूर-दराज से लाया जाता है, लेकिन उनकी मांगों पर रेल अधिकारी ध्यान नहीं देतेहैं। ऐसे में सांसदों की छवि आम जनता के बीच धुमिल होने लगती है। एक सांसद ने कहा कि पैसेंजर ट्रेनों को पूर्व के समय पर ही चलाने का काम किया जाएगा। पैसेंजर ट्रेनों में साफ-सफाई का इतना अभाव रहता है कि शौचालय के भीतर प्रवेश कर पाना मुश्किल होता है। कोच की हालत बदतर होती है। कोच में पल भर के लिए भी खड़ा हो पाना दूभर होता है। कुछ सांसदों ने विडीयो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी अपनी मांगों को रखा।
रेल जीएम ने की बैठक में शिरकत
बैठक में रेल जीएम एसके मोहंती ने भी शिरकत की। रेल जीएम ने कहा कि उनके पास जो भी मांगें आती है उसको वे वरीय रेल अधिकारियों तक पहुंचाने का काम करते हैं। वे चाहते हैं कि सभी की मांगों को पूरा किया जाए। सभी सांसदों ने अपना-अपना सुझाव दिया।
ये सांसद थे मौजूद
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, रांची के सांसद संजय सेठ, सुंदरगढ़ के सांसद जुएल उरांव, संबलपुर के सांसद नीतीश गंगा देव, बरगढ़ के सांसद सुरेश पूजारी, मयूरभंज के सांसद विषेश्वर टुडू, राज्यसभा मयूरभंज के सांसद ममता मोहंता के अलावा राष्ट्रीय परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी आदि शामिल थे।
ये रेल अधिकारी थे मौजूद
रेल प्रशासन के ओर से दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम एसके मोहंती, प्रधान वित्त सलाहकार प्रशांत मिश्रा, प्रधान मुख्य इंजीनियर यूके वरिन, प्रधान मुख्य परिचानल प्रबंधक प्रभास दनसाना, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माण कमल बैठा, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक सतीश पी दुधे, आईजी सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त देवेन्द्रनाथ बी कसार, मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक आशीष भाटिया, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष, उप महाप्रबंध सामान्य ऋतिक शर्मा, महाबंधक के सचिव वीके गुप्ता, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, सीनियर डीओएम भास्कर, सीनियर डीईएन को-ऑडिनेशन अनूप पटेल, रांची रेल मंडल के डीआरएम सहित अन्य रेल के अधिकारी मौजूद थे।