पोटका : पोटका के पावरू में कमली कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जमीन का प्लॉटिंग किया जा रहा है. इस प्लॉटिंग कार्य का पारंपरिक ग्राम सभा पावरू के बैनर तले ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए शनिवार को नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि यह क्षेत्र पांचवी अनुसूची में आता है और सीएनटी एक्ट लागू है. इसके बावजूद धड़ल्ले से कृषि योग्य जमीन का प्लॉटिंग किया जा रहा है, जिसको लेकर हम सब विरोध कर रहे हैं. वहीं पारंपरिक ग्रामसभा पावरू के आनंद पाल ने कहा कि कृषि योग्य जमीन का स्वरूप बदल कर बाहर के लोगों को बसाया जा रहा है. हम सब इसका विरोध करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Railway Board : चक्रधरपुर रेल मंडल में 54 रनिंग कर्मियों के निलंबन का मुद्दा दिल्ली में गूंजा
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
प्लॉटिंग के विरोध में पोटका विधायक संजीव सरदार, डीसी पूर्वी सिंहभूम, सीओ पोटका एवं पोटका थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देते हुए कार्य को बंद करने की मांग ग्रामीणों ने की है. विरोध प्रदर्शन करने में आनंद पाल, मानिक सरदार, जयपाल सिंह भूमिज, लक्ष्मीकांत भूमिज (ग्राम प्रधान), विशेश्वर सरदार, चंदना सरदार, सुनीता सरदार आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : हथियार के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, लूट की पांच घटनाओं का पर्दाफाश