Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल के ए ब्लॉक का छज्जा टूटकर गिरने से वहां खड़ी एक बाइक व स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में पास से गुजर रहे लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल वहां तैनात होमगार्ड के जवान पहुंचे और वहां बेरीकेटिंग कर लोगों को वहां पर आने जाने से रोक दिया। बता दे इससे पूर्व भी अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग का छज्जा टूट कर गिर चुका है। इधर, क्षतिग्रस्त स्कूटी और बाइक के मालिक ने मुआवजे की मांग अस्पताल प्रबंधन से की है। उनका कहना है कि मरीज को देखने वे लोग अस्पताल पहुंचे थे, इतने में अस्पताल की बिल्डिंग का छज्जा टूट कर उनकी वाहनों पर गिर पड़ा जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। अस्पताल में तैनात होमगार्ड जवानों ने बताया कि बिल्डिंग के आसपास वाहन खड़ा करने से हर बार मरीज के परिजनों को मना किया जाता है परंतु कोई भी उक्त निर्देश का पालन नहीं करता। बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व ही स्वास्थ विभाग द्वारा अस्पताल के बिल्डिंग की मरम्मत करवाई गई थी। लेकिन उक्त कार्य मैं अनियमितता बरते जाने के कारण अब लगातार बिल्डिंग के छज्जे व प्लास्टर उखड़ कर गिर रहे हैं। हालात यही रहे तो आने वाले दिनों में कोई बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।