झारखंड : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि राज्य के कुछ जिले में मौसम करवट ले रहा है. वहां पर कभी भी बारिश हो सकती है. बारिश के पहले तेज हवा चलने और गर्जन की भी चेतावनी दी गई है. बारिश को लेकर राज्य के लोगों के साथ-साथ किसानों को भी अलर्ट कर दिया गया है. बारिश के समय पेड़ के नीचे और बिजली खंभे के नीचे शरण नहीं लेने की अपील की गई है.
इन जिले में बारिश की चेतावनी
गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, देवघर, गुमला, रांची, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका और गोड्डा आदि जिले में बारिश होने की चेतावनी लोगों को दी गई है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस बीच मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकती है.