जमशेदपुर।
मानगो के समता नगर में वर्षों पुराना श्री श्री बिंदेश्वर शिव मंदिर के छत ढलाई के कार्य का आज शुभारंभ पूरे विधि विधान के साथ किया गया । छत ढलाई के कार्य में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी एवं भाजपा नेता विकास सिंह ने भी कार सेवा किया । बीस वर्ष पूर्व समता नगर के कुछ लोगों ने मिलकर श्री श्री बिंदेश्वरी मंदिर की नींव रखी थी । उस समय एक छोटी मंदिर का निर्माण कर लोगों ने पूजा पाठ आरंभ किया था । धीरे-धीरे समय बितता गया बस्ती घनी हो गई। सड़क इन बीस वर्षों में चार पांच बार भराई करके बना दी गई जिसके चलते हैं मंदिर मुख्य सड़क से 5 फीट नीचे चले गई थी चारों ओर का गंदा पानी मंदिर के अंदर प्रवेश कर जाता था और भगवान प्रत्येक दिन गंदे पानी में डूबे हुए रहते थे । प्रत्येक दिन शाम को स्थानीय लोग मंदिर की सफाई करते थे फिर सुबह गंदा पानी मंदिर में भर जाता था , मंदिर नीचा रहने के कारण स्थानीय लोग मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहे थे बाहर खड़े होकर ही लोग पूजा पाठ किया करते थे ,बस्तीवासियों ने नए मंदिर बनाने का बीड़ा उठाया , प्रत्येक घर से सामग्री इकट्ठा की गई और लोगों ने कड़ी मेहनत करके मंदिर को मुख्य सड़क से लगभग पांच फीट ऊंचा करके बनाना आरंभ किया । आज सावन के अंतिम दिन में मंदिर के छत ढलाई का कार्य शुरू हुआ। छत की ढलाई में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी एवं भाजपा नेता विकास सिंह कार सेवा कर अपना योगदान दिया । स्थानीय मंदिर समिति के लोगों ने कुणाल सारंगी और विकास सिंह सहित आए हुए अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया । स्थानीय लोगों ने बताया कि जल्दी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और भगवान की प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान से की जाएगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुणाल सारंगी,विकास सिंह,अमरिंदर पासवान, पवन राय, संदीप शर्मा,धर्मेंद्र पांडे, अजीत राय,चमन साव, राजेश शर्मा, मनोज ठाकुर, शहीद बस्ती के महिलाएं और पुरुष उपस्थित हुए ।