Home » JAMSHEDPUR : फायरिंग-लूट की झूठी कहानी तो नहीं बना रहा युवक
JAMSHEDPUR : फायरिंग-लूट की झूठी कहानी तो नहीं बना रहा युवक
करण सिंह के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज हैं. हाल ही में वह जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया है. घटना के बाद इसकी शिकायत तत्काल थाने पर कर दी गयी थी, लेकिन लिखित शिकायत नहीं किए जाने के कारण पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. अब शिकायत मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है. पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के कारण सन्नी पर गोली चली है. इधर सिदगोड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि जांच में पता चला है कि सन्नी के साथ मारपीट तक की घटना नहीं हुई है. फायरिंग तो दूर की बात है. सीसीटीवी फुटेज तक खंगाल लिया गया है. अब पुलिस भी आश्चर्य में है कि आखिर मामला क्या है. हालाकि सन्नी की लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने फायरिंग, मारपीट, लूट का केस दर्ज कर लिया है.
जमशेदपुर : सिदगोड़ा सुखिया रोड पर फायरिंग और लूट की कहानी झूठी तो नहीं है. इसपर पुलिस संशय में है. सन्नी के अनुसार बदमाशों ने 22 हजार रुपये लूट लिए. घटना के समय सन्नी शनिवार की देर रात जागरण कार्यक्रम से लौटकर अपने घर की तरफ जा रहा था. इस बीच ही रास्ते में करण सिंह ने उसे रोक लिया और मारपीट कर 22 हजार रुपये लूट लिया. साथ ही उसपर गोली भी चलायी थी.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सन्नी पर फायरिंग करने के पहले करण सिंह अपने साथियों के साथ हथियार लेकर आया था और रणवीर को खोज रहा था. रेशम कौर के अनुसार वह घर में घुस गया था.