जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर से चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है. इस बार चोरों ने अधिवक्ता के मकान को ही अपना निशाना बनाया है. चोरों ने घटना को अंजाम देने पहले अधिवक्ता के कमरे को बाहर से लॉक कर दिया. उसके बाद आसानी से घटना को अंजाम दिया. गुरुवार की सुबह आंख खुलने पर जब दरवाजा नहीं खुला तब अधिवक्ता को चोरी होने की आशंका हुई.
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शिवसिंह बगान रोड नंबर 9 के रहनेवाले अधिवक्ता सुमन कुमार का कहना है कि गुरुवार की सुबह के 3 बजे तक उनकी बेटी पढ़ाई कर रही थी. तबतक वे जागे हुये थे. इसके बाद बेटी सो गयी. उनका कहना है कि घटना सुबह के 3 बजे से लेकर 5 बजे के बीच की है. इसके बाद उनकी आंख खुल गयी थी.
क्या लेकर गये चोर
चोरों ने अधिवक्ता के मकान से नकद 1500 रुपये, एक गैस सिलेंडर, जेवर, कपड़े, लैपटॉप आदि लेकर गये. उनका कहना है कि घर में शादी का माहौल है. बुधवार को वे शॉपिंग करके घर लौटे थे. शॉपिंग के सामान को भी चोरों ने नहीं छोड़ा है.
दूसरे कमरे में हुई चोरी
जिस कमरे में अधिवक्ता सुमन कुमार सोय हुये थे उस कमरे के बजाये दूसरे कमरे में चोरी की घटना घटी है. सुबह जागने पर देखा कि कमरा बाहर से लॉक है. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी सिदगोड़ा थाने को दी. सूचना पर पुलिस जांच में पहुंची और चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.