चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी के परेशान चौक के पास एक रेलवे क्वार्टर में चोरी की घटना घटी है. जिस क्वार्टर में चोरी की घटना घटी है उस क्वार्टर में रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक राजेंद्र साहू निवास करते हैं. बताया जाता है की शिक्षक राजेंद्र साहू दीपावली की छुट्टी पर अपने गांव बिहार गए हुए थे. इसी दौरान इनके घर पर घटना को अंजाम दे दिया. उन्हें चोरी की घटना का पता मंगलवार को तब चला जब वे चुनाव ड्यूटी के लिए वापस अपने क्वार्टर लौटे थे.
जेवर-रुपये साथ लेकर गए थे रेलकर्मी
दरवाजा खोलने की कोशिश करने लगे तो देखा की उनका दरवाजा अन्दर से बंद है और नहीं खुल रहा है. उसके बाद उन्होंने पडोसी की मदद से क्वार्टर के पीछे से दरवाजा खोला तो पाया की उनका पीछे का दरवाजा खुला है. इसके बाद जब उन्होंने क्वार्टर के अन्दर की दशा देखी तो उनके होश उड़ गए. उनके घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी भी खुली पड़ी थी. उन्होंने बताया की कुछ सामानों की चोरी हुई है जिसका आकलन किया जा रहा है. हालाकि उन्होंने एक बुद्धिमानी का काम यह किया था की घर को खाली छोड़ने से पहले अलमारी में रखे सोने गहने और पैसे अपने साथ ले गए थे.
पास में है आरपीएफ बैरक
जिसके कारण चोरों के हाथ कोई बहुमूल्य सामान नहीं लगा. शिक्षक राजेंद्र साहू ने बताया की आये दिन रेलवे कॉलोनी में हो रही चोरी की घटना की वजह से घर को खाली छोड़कर जाना मुश्किल हो गया है. उन्हें शक था की छुट्टी पर जाने पर उनके घर को चोर निशाना बना सकते हैं. इसलिए उन्होंने घर में रखे कीमती सामान को अपने साथ ले गए थे. शिक्षक राजेंद्र साहू ने रेलवे के वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है. वहीं पुलिस को भी जानकारी देने की प्रक्रिया जारी है. खास बात यह भी है की घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर रेलवे सुरक्षा एजेंसी आरपीएफ बैरक और एसआईबी का कार्यालय भी है. लेकिन चोरों को आरपीएफ का भी खौफ नहीं है और चोरी की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं.