जमशेदपुर : परसुडीह के मां पहाड़ी अपार्टमेंट के रहने वाले सुमन मंडल के घर में मंगलवार की देर रात चोरों ने चोरी कर ली. घटना के समय परिवार के लोग दरवाजा बंद कर बाहर गए हुए थे. आज सुबह परिवार के लोग लौटे तब देखा कि फ्लैट में चोरी हो गई है. इसके बाद घटना की जानकारी परसुडीह पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है.
चौथे तल्ल में हुई है चोरी
परिवार के लोगों ने बताया कि उनका मकान चौथे तल्ले पर है. घर के भीतर से जेवर और नकदी की चोरी हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले आस-पड़ोस के लोगों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज में चोरों की गतिविधियां दिख रही है. अब पुलिस अपने मुखबिरों के सहारे मामले का उद्भेदन करने का प्रयास कर रही है.