Jamshedpur : बागबेड़ा थाना अंतर्गत टाटानगर स्टेशन ओवरब्रिज पर स्थित श्रीश्री मनोकामना शिव हनुमान मंदिर को चोरो ने निशाना बनाया और लाखो के सामानों की चोरी कर ली। घटना रविवार रात की है। चोर दान पेटी सहित भगवान हनुमान के चांदी के मुकुट समेत पुजारी का लोटा, गमछा तक लेकर चलते बने। मंदिर समिति के अनुसार दानपेटी में लगभग 5 हजार रुपए थे। जबकि चोरी गए सामान की कीमत सवा लाख रुपए है।
पुजारी के पहुँचने पर चोरी का पता चला
सोमार की सुबह पुजारी कपिल देव झा जब पूजा करने पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। वे जब मंदिर में पहुंचे तो सामान अस्तव्यस्त था। इसके बाद उन्होंने मंदिर समिति के लोगों को इसकी जानकारी दी। बागबेड़ा पुलिस भी घटना की सूचना मिलने पर पहुंची और छानबीन की। नए थाना प्रभारी कौशलेंद्र झा भी मंदिर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इधर, कई हिन्दू संगठन से जुड़े लोग भी मंदिर पहुंचे और पुलिस से चोरो को जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की।
ऑटो से चोरी करने पहुंचे थे चोर
मिली जानकारी के अनुसार तीन की तीन की संख्या में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचे चोर एक ऑटो पर सवार होकर आए थे। चोरों ने मंदिर के ग्रिल को भी नीचे से डैमेज कर दिया और मंदिर में लगे दो तालों को तोड़ कर मंदिर में प्रवेश कर गए।