जमशेदपुरः
कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी बबली कुमारी रजक के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, जेवर, मोबाइल समेत कुल डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली. घटना के समय परिवार के लोग घर पर नहीं थे. गुरुवार की रात 10 बजे जब से घर पर लौटे तब देखा की मकान का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद घटना की लिखित शिकायत कदमा थाने पर जाकर की. घटना की जानकारी पाकर कदमा पुलिस जांच पर मौके पर पहुंची थी. पुलिस को पता चला कि बबली के घर से कुछ दूरी पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. पुलिस उससे चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शास्त्रीनगर में इसके पहले भी कई घरों में चोरी हो चुकी है, जिसे लेकर लोगों में भय बना हुआ है.