रांची : राजधानी रांची में चोरी की एक बड़ी घटना घटी है. दअरसल बीती रात डिबडीह बाइपास रोड के समीप श्री कृष्णा ज्वेलर्स में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरों ने पहले बगल की दुकान काटी फिर उस दुकान के रास्ते घुसकर श्री कृष्ण ज्वैलर्स की दुकान में भी चोरी की है.
डीएसपी पहुंचे जांच में
चोरी की घटना की सूचना पर हटिया डीएसपी ने मामले का संज्ञान लिया है. मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक की टीम और sniffer dog को भी घटनास्थल पर लाया गया था. दुकान मालिक का कहना है कि दुकान से करीब 10 से 15 लाख रुपये तक के गहने और सीसीटीवी कैमरे के स्टोरेज ड्राइव की चोरी हुई है.