जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. चोरों में लगता है पुलिस का ख़ौफ ही नहीं रह गया है. मंगलवार को दो थाना क्षेत्रों में चोरी के अलग अलग मामले दर्ज किये गए हैं.
मानगो थानान्तर्गत ओल्ड पुरूलिया रोड, कुंअर बस्ती के रहने वाले श्यामसुंदर मेहता का टेम्पो मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया. घटना कुंअर बस्ती जाने वाले रास्ते के समीप हुआ. श्याम कुमार मेहता अपनी टेंपो (संख्या- जेएच05एआर-3655) वहां खड़ा किए थे. बाद में वहां टेंपो नहीं पाया गया. उन्होंने इसकी सूचना मानगो थाना को दी. जिसके बाद पुलिस ने उनके बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया.
बनमाकड़ी मीडिल स्कूल से सोलर प्लेट चोरी
दूसरी ओर गुड़ाबांधा थानान्तर्गत बनमाकड़ी मध्य विद्यालय से अज्ञात चोरों ने विद्यालय में लगा सोलर प्लेट चोरी कर लिया. उक्त घटना आठ नवंबर की है. अगले दिन स्कूल खुलने के बाद विद्यालय के शिक्षकों को सोलर प्लेट नहीं होने की जानकारी मिली. उसके बाद स्थानीय थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी गई. स्कूल के शिक्षक असीत बरण सीट के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. बताया जाता है कि स्कूल में बिजली सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण वहां सोलर के माध्यम से बिजली बहाल की गई थी. पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है.