जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरों का आतंक जारी हैं। इस बार चोरों ने एग्रिको से सीतारामडेरा जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे लगने वाले चार दुकानों (गुमटी) और एग्रिको के कुछ कंपनी क्वार्टर को आना निशाना बनाया। चोरों ने रविवार रात दुकानों का ताला तोड़कर उसमें रखे खाने-पिने के सामान सहित लगभग 11,000 नकद पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदारों के अनुसार वे सभी रात लगभग 11 बजे तक दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह दूकान खोलने पहुंचे तो दूकान का ताला टुटा हुआ था।
दुकानदारों ने क्षेत्र में पुलिस की गश्ती सही तरीके से नहीं किये जाने का आरोप लगाया। दुकानदारों ने रात 1 बजे से 3 बजे के बीच ही चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई है। एक दुकानदार लालू के मुताबिक ऐसी घटनाएँ प्रत्येक तीन से छह माह के अंतराल में घटित होती रहती है, जिससे वह लोग काफी परेशान है।
कंपनी क्वार्टरों से कीमती नल व शावर को चोरी
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के एग्रिको स्थित घर के समीप चार कंपनी क्वार्टरों में भी चोरों ने चोरी कर ली। चोर शनिवार रात घरों के पीछे दीवार को फांदकर प्रवेश कर गए और शौचालय व वाशरूम में लगे कीमती नल, टैब, शावर व अन्य फिटिंग्स की चोरी कर ली।
एग्रिको स्थित एल सिक्स के चार क्वार्टरों में चोरों ने चोरी की है, इस ब्लाक में कुल छह क्वार्टर है जिनमें से दो बंद है। संभवत: बंद क्वार्टरों में भी चोरी होने की संभावना जताई जा रही है। कंपनी क्वार्टर में रहने वाले टाटा कंपनी कमर्चारी संजय पाण्डेय और लाखिंदर सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना लगातार हो रही है। कंपनी द्वारा घरों में कीमती नल, शावर व अन्य चीजे लगवाई गई थी जिनकी चोरी कर ली गई है। इस सम्बन्ध में थाना में लिखित शिकायत की गई है। फ़िलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है।