जमशेदपुर : शहर के मंदिरों में एक बार फिर से चोरों की नजर पड़ गई है. अब फिर से चोरी की वारदात शुरू हो गई है. साल की ये पहली चोरी की घटना है, लेकिन कदमा के जिस मंदिर में शनिवार की देर रात चोरी की वारदात हुई है वहां पर एक साल पहले भी चोरी हुई थी.
घटना की जानकारी भाटिया बस्ती काली मंदिर के पूजारी बबलु पंडित को तब मिली थी जब वे पूजा करने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस जांच में पहुंची.
एक साल से नहीं खुला था दानपेटी
बताया जा रहा है कि चोरों ने दानपेटी को ही उड़ा लिया. दानपेटी के बारे में पूजारी का कहना है कि इसे एक साल से नहीं खोला गया था. घटना के बाद जब पुलिस पहुंची तब जांच के क्रम में खाली दानपेटी को वर्कर्स फ्लैट के पास से बरामद किया.
सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस
घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. पुलिस को लग रहा है कि सीसीटीवी से ही सफलता हाथ लग सकती है. कदमा की घटना के बाद सिर्फ कदमा की पुलिस ही नहीं बल्कि शहर के सभी थाने की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है.
एक साल पहले हुई थी गुंबद की चोरी
इस मंदिर में एक साल पहले पीतल के गुंबद की चोरी हो गई थी. तब भी थाने में मामला दर्ज कराया गया था और पुलिस ने सीसीटीवी भी खंगाला था, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया था.