जमशेदपुर :शहर में ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से रोजाना चुस्त रहती है, लेकिन सड़कों पर ट्रिपल राइडिंग करने वाले उनकी पकड़ में नहीं आते हैं. उनके पास बचने के कई तरकीब है. इस तरह का नजारा शहर में कहीं पर भी देखा जा सकता है. फिलहाल हम आज बात कर रहे हैं जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस की.
जहां एक तरफ जुगसलाई ट्रैफिक थाना गेट के सामने पुलिस टीम चेकिंग अभियान चलाती हुई नजर आती है. ठीक 50 मीटर की दूरी पर ही बाइक चालक बिना हेलमेट के ट्रिपल राइडिंग करते हुए सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए देखे जाते हैं.
क्या करें फोर्स का है अभाव
इस बारे में चेकिंग अभियान चलाने वाले जवानों से पूछे जाने पर उनका तपाक से जवाब होता है क्या करें फोर्स का अभाव है. किसी तरह से काम चल रहा है.
कुछ भी हो जाए नियमों को नहीं मानने की जिद
चेकिंग अभियान ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में लगातार कई सालों से चलाने का काम किया जा रहा है. बावजूद अब भी वैसे लोगों की कमी नहीं है जो नियमों को नहीं मानते हैं. उनके लिए तो कुछ भी हो जाए नियमों को नहीं मानने की जिद है.