Home » गाजापट्टी जमीन को लेकर है इजरायल-फिलिस्तीन के बीच लड़ाई
गाजापट्टी जमीन को लेकर है इजरायल-फिलिस्तीन के बीच लड़ाई
गाजापट्टी में 20 लाख से भी ज्यादा लोग निवास करते हैं. 1948 में इजरायल की स्थापना हुई थी. उस समय इजरायल और फिलिस्तीन के बीच सैन्य संघर्ष हुआ था. तब शरणार्थी भागकर गाजापट्टी में जा बसे थे. गाजापट्टी में फतह पार्टी का दबदबा है. यह पार्टी फिलिस्तीन की है. 1947 के बाद यूएन ने फिलिस्तीन को यहुदी और अरब राज्य में बांट दिया था तब से ही फिलिस्तीन और इजरायल के बीच लड़ाई चल रही है.
ISRAEL NEWS : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच गाजापट्टी की 41 किलोमीटर जमीन को लेकर लड़ाई चल रही है. इसके पहले भी हमास की ओर से इजरायल पर हमला किया गया था. इजरायल पर किए गए हमले के बाद अबतक दोनों तरफ से सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी है. इजरायल पीएम नेतन्याहू की ओर से ऐलाने-ए-जंग की घोषणा किए जाने के बाद इजरायल की सेना और वायुसेवा हमास को सबक सिखाने में जुटी हुई है.