जमशेदपुर : शहर के बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के गरमनाला रोड पर मानगो के रोहित सिंह पर गुरुवार की रात फायरिंग हुई है या इसके पीछे की कहानी कुछ और है. घटना के बाद न तो पुलिस को खोखा मिला है और न ही उसने समाचार लिखे जाने तक थाने में ही आवेदन दिया है. ऐसे में पुलिस को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इसके पीछे की कहानी क्या है.
एक साल पहले हुई थी भाई की हत्या
रोहित के भाई राजा सिंह की हत्या एक साल पहले हुई थी. हत्या के मामले में प्रवीर समेत अन्य का नाम सामने आया था. इसमें से अभी कुछ जेल में हैं तो कुछ जमानत पर हैं. घटना 2 फरवरी 2024 को मानगो पोस्ट ऑफिस रोड पर घटी थी.
काम से घर लौट रहा था रोहित
घटना के बाद रोहित ने पुलिस को बताया कि वह आदित्यपुर की एक कंपनी में काम करता है. काम करके वह बाइक से अपने घर की तरफ लौट रहा था. इस बीच ही गरमनाला रोड पर बाइक सवार युवकों ने बाइक रोकने को कहा. इसके बाद उसपर फायरिंग कर दी गई. घटना में वह बच गया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.
हेलमेट पहने हुए थे आरोपी
आरोपियों के बारे में रोहित ने पुलिस को बताया है कि सभी बाइक सवार आरोपी हेलमेट पहने हुए थे. इसमें से किसी को भी वह पहचानता नहीं है.
राजा हत्याकांड में है गवाह
रोहित की बात करें तो वह राजा सिंह की हत्या के मामले में गवाह भी है, लेकिन वह गवाही नहीं देना चाहता है. उसका कहना है कि भाई से उसका कोई भी लेना-देना नहीं है.
सिटी एसपी पहुंचे घटनास्थल
घटना की जानकारी पुलिस को घंटों बाद दी गई थी. इसके बाद पुलिस पहुंची और खोखा भी खोजने का प्रयास किया. घटना के बाद पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मामले में कितनी सच्चाई है. पुलिस सीसीटीवी भी खंगालने का काम कर रही है. मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.