ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : करनडीह चौक से 100 मीटर की दूरी पर कपड़े की दुकान चलानेवाला दीपक कुमार सही में करोड़पति आदमी है या उसने चोरी की झूठी शिकायत थाने में दर्ज करायी है. उसने 70 लाख रुपये का नुकसान होने का आवेदन थाने पर जाकर दिया है. अब 70 लाख की बात सुनकर लोगों को आश्चर्य हो रहा है. उनका कहना है कि आखिर करनडीह में करोड़पति दुकान चलानेवाला कहां से आ गया.
