जमशेदपुर : करनडीह चौक से 100 मीटर की दूरी पर कपड़े की दुकान चलानेवाला दीपक कुमार सही में करोड़पति आदमी है या उसने चोरी की झूठी शिकायत थाने में दर्ज करायी है. उसने 70 लाख रुपये का नुकसान होने का आवेदन थाने पर जाकर दिया है. अब 70 लाख की बात सुनकर लोगों को आश्चर्य हो रहा है. उनका कहना है कि आखिर करनडीह में करोड़पति दुकान चलानेवाला कहां से आ गया.
लोग दीपक से जानना चाह रहे हैं कि आखिर उसने जो नुकसान का आकलन लगाया है उसका जनविन ब्यौरा है क्या. यह बात किसी को नहीं पच रही है कि उसे 70 लाख का नुकसान हुआ है.
आखिर 6 घंटे बाद कैसे उठा धुंआ
आखिर जब उसने शुक्रवार की रात के 9 बजे अपनी कपड़े की दुकान को बंद कर दिया था उसके ठीक छह घंटे के बाद कैसे धुंआ उठा. शार्ट-सर्किट की बात को वे झुठला रहे हैं. उनका कहना है कि मेन स्वीच ही ऑफ कर दिया गया था.
पुलिस भी उधेड़-बुन में
कपड़े की दुकान में आगलगी की घटना के बाद पुलिस भी उधेड़-बुन में है. पुलिस भी अपने स्तर से पूरे मामले में नुकसान का आकलन कर रही है. कहीं से भी ऐसा नहीं लग रहा है कि 70 लाख रुपये मूल्य का सामान दुकान के भीतर होगा. अब पूरी जांच के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो सकेगा.