पूर्वी सिंहभूम : गंगाडीह पंचायत के मघुआसाई टोला बानाघुटू के नीचे टोला में चापाकल और जलमीनार खराब पड़ा है. ऐसी स्थिति पिछले तीन-चार महीने से है. गर्मी के कारण पानी का हाहाकार मचा हुआ है. लोग काफी दूर से पानी लेकर आते हैं. पहले चापाकल बिगड़ा इसके बाद जलमीनार सफेद हाथी साबित हो रहा है.
गांव की ही नेहा मुर्मू, सोनामुनी टुडू एवं दिकू माई टुडू ने बताया कि पिछले तीन-चार माह से चापाकल खराब होने से जलमीनार में पानी नहीं चढ़ पा रहा है. इसके कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. हम सब आंगनबाड़ी के चापाकल से पानी लाने को विवश हो रहे हैं. काफी दूर होने से हम लोगों को दिक्कत हो रही है. आंगनबाड़ी के चपाकल से भी कम पानी निकल रहा है. घंटों पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. कई बार लिखित देने के बावजूद चापाकल की मरम्मत नहीं की गई है.
घर की महिलाओं की परेशानी बढ़ी
पानी का हाहाकर मचने से घर की महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है. इसमें दिकू माई टुडू, चूड़ामणि मुर्मू, नोहा मुर्मू, छिता मुर्मू, सोना मनी टुडू, बारी मुर्मू, मनीषा मुर्मू, खुदिया मुर्मू, रहित मुर्मू आदि उपस्थित थी.