RANCHI : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के भविष्य को लेकर चल रही चल रही सारी अटकलों को पर फिलहाल विराम लग गया है. राजधानी रांची में सीएम आवास पर आयोजित सत्ता पक्ष और घटक दल के विधायकों की बैठक बुधवार की देर शाम समाप्त हुई. इस बैठक के बाद निकले कांग्रेस और झामुमो के विधायकों का कहना है कि सरकार अपना पांच साल पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पर किसी प्रकार की कोई संशय की स्थिति नहीं है और हेमंत सोरेन सीएम बने रहेंगे. (नीचे भी पढ़ें)
सत्ता पक्ष और घटक दलों के विधायकों ने यह भी कहा कि बैठक में किसी प्रकार की कोई विशेष चर्चा नहीं की गई है. यह एक प्रकार की औपचारिक बैठक मात्र है. नव वर्ष पर हम सब एक साथ मिलकर चाय पर चर्चा किए हैं. यहां बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. इसे लेकर इस बैठक के पहले कई अटकलें लगाई जा रही थी, जिस पर फिलहाल सत्ता पक्ष और घटक दलों के नेताओं के बयान के बाद विराम सा लग गया है.