KOLKATA NEWS :कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 14 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद पूरे देशभर में उबाल है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से घटना के विरोध में 17 अगस्त से 24 घंटे तक की देशव्यापी हड़ताल की भी घोषणा की जा चुकी है. हड़ताल का प्रभाव पूरे देश में पड़ने वाला है.
इसे भी पढ़ें :
अस्पताल में 40-50 लोगों ने किया था हमला
दुष्कर्म और हत्या की घटना के पहले अस्पताल में करीब 40-50 लोग भीतर घुस गए थे और हमला कर दिया था. इस बीच अस्पताल में भारी तोड़-फोड़ की गई थी. कहा जा रहा है कि पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया है.
अबतक 24 गिरफ्तार
पूरे मामले में पुलिस की ओर से अबतक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसमें 5 लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.
भाजपा उतर गई है सड़क पर
पूरे मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग करते हुए भाजपा सड़क पर उतर गई है. इस बीच भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को रास्ते में पुलिस की ओर से रोका भी गया. कई नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है. इस बीच पुलिस के साथ झड़प भी हुई है. भाजपा नेता रूपा गांगुली ने कहा कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. उन्हें घटना के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए था.
सीबीआई कर रही है मामले की जांच
ट्रेनी डॉ संजय राय को गिरफ्तार कर पुलिस उसका मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है. पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया गया है. कोलकाता की घटना का प्रभाव दिल्ली, हैदराबाद, जमशेदपुर समेत अन्य शहरों में भी देखा जा रहा है.
कौन है आरोपी संजय रॉय
आरोपी संजय रॉय के बारे में बताया जा रहा है कि वह अस्पताल के पुलिस चौकी पर तैनात था. घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि वह अस्पताल के भीतर गया था. पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. उसके खिलाफ उसकी मां, बहन और सास ने भी हिंसक घटना को लेकर पूर्व में मामला दर्ज कराया था. संजय रॉय के बारे में पुलिस का कहना है कि उसको महिलाओं के इर्द-गिर्द घुमने वाला बताया जाता है. वह मोबाइल पर अश्लील वीडियो भी देखा करता था. इसका खुलासा मोबाइल की जांच के बाद हुआ है.