KOLKATA NEWS : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 14 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की घटना के बाद पूरे देशभर में उबाल है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से घटना के विरोध में 17 अगस्त से 24 घंटे तक की देशव्यापी हड़ताल की भी घोषणा की जा चुकी है. हड़ताल का प्रभाव पूरे देश में पड़ने वाला है.
इसे भी पढ़ें :
अस्पताल में 40-50 लोगों ने किया था हमला
दुष्कर्म और हत्या की घटना के पहले अस्पताल में करीब 40-50 लोग भीतर घुस गए थे और हमला कर दिया था. इस बीच अस्पताल में भारी तोड़-फोड़ की गई थी. कहा जा रहा है कि पूरी प्लानिंग के साथ घटना को अंजाम दिया गया है.
अबतक 24 गिरफ्तार
पूरे मामले में पुलिस की ओर से अबतक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसमें 5 लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है.
