जमशेदपुर : गुरुवार को दिन के 3 बजे 15 मिनट के लिये चली आंधी और हुई बारिश के बाद आधी आबादी में बिजली नहीं है. 21 घंटे बीत गये हैं, लेकिन बिजली विभाग समाचार लिखे जाने तक सभी इलाके में बिजली तार ठीक नहीं कर सकी है. इस गर्मी में बिना बिजली लोगों का हाल बेहाल है. लोगों का घर में पल-पल काटना दूभर हो गया है. खासकर गृहणियों की समस्या बढ़ गयी है.
आंधी-बारिश के बाद गैर टिस्को इलाके में निवास करने वाले लोगों की परेशानी अब भी बरकरार है. आंधी और बारिश के बाद जगह-जगह पर पेड़ गिर गये हैं और बिजली तार भी टूट गये हैं. आंधी और बारिश के बाद से ही बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली तार को ठीक करने और पेड़ की डाली को काटकर हटाने में जुटे हुये हैं, लेकिन वे बिजली को सुचारू नहीं कर सके हैं.
नयी नहीं है समस्या
आंधी और बारिश में बिजली का गुल होने की समस्या कोई नयी नहीं है, लेकिन भीषण गर्मी के कारण लोगों को ज्यादा ही परेशानी हो रही है. जिनके घर में बैट्री है, वह भी डिस्चार्ज हो गया है. 24 घंटे के बाद भी अगर घरों में बिजली नहीं आयी तो लोगों की परेशानी और बढ़ जायेगी.
छापेमारी से भड़के हुये हैं लोग
इधर एक तो बिजली गुल है उपर से बिजली विभाग की ओर से ऐसी घड़ी में छापेमारी करने का काम किया जा रहा है. इससे बिजली उपभोक्ता भड़के हुये हैं. उनका कहना है कि एक तो बिजली नहीं दी जा रही है और उपर छापेमारी कर उपभोक्ताओं को परेशान करने का काम किया जा रहा है.