जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड अंतर्गत कमलपुर थाना क्षेत्र के कुमीर पंचायत स्थित कुमीर सबरपाड़ा में पेयजल की काफी समस्या होती जा रही है। चापाकल सूख रहे हैं , जलमीनार है जिसमें से लगातार पानी नहीं मिल पा रहा है । इस टोला में जाने की पक्की सड़क भी नहीं है। पहाड़ी पर होने के कारण गर्मी कि शुरुआत में ही चापकल सुखनें लगती हैं।इस टोला में 25 परिवार निवास करते हैं। पटमदा प्रखंड के कुमीर सबरपाड़ा के 25 परिवार पानी की प्यास बुझाने के लिए काफी चिंतित हैं । टोला के चापाकल गर्मी की शुरुआती दौर पर ही सूखने लगती है ।आस-पास कोई भी जलाशय नहीं दिखता । पहाड़ी पर टोला होने के कारण चापाकल भी पानी देना बंद कर देते हैं । टोला के विजय सबर बताते हैं कि गर्मी की शुरुआती दौर पर ही चापाकल जवाब देने लगता है । पीने का पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है । टोला में जलमीनार लगा है लेकिन काफी लंबे समय तक पानी नहीं मिल पाता है । गर्मी में प्यास बुझाने के लिए दूर-दराज के जलाशयों का भरोसा करना पड़ता है । पेयजल के कोई भी वैकल्पिक सुविधा नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में पानी का जुगाड़ करना बड़ी चुनौती बन जाती है।