रांची : रांची मौसम विभाग की ओर से साफ कहा गया है कि पूरे झारखंड में अगले पांच दिनों तक तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. हो सकता है बीच-बीच में किसी-किसी इलाके में गरज के साथ बारिश भी हो. वज्रपात होने के भी संकेत दिये गये हैं. गुरुवार को सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिल में बारिश होने का भी पूर्वानुमान लगाया गया है. इस बीच राज्य के कुछ इलाके में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर हवायें भी चल सकती है.
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 16 और 17 जून को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और मध्य भागों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इसी तरह से 18 जून को भी राज्य के कुछ इलाके में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. 19 जून को भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. 20 और 21 जून को राज्य में कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.