JHARKHAND WEATHER : झारखंड के लोगों को अगले 24 घंटे के अंतराल में कनकनी से राहत नहीं मिलने वाली है. सुबह और शाम के समय कनकनी बरकरार रहेगी. ऐसा संभावना रांची मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि शनिवार की सुबह कोहरे और धुंध का सामना करना पड़ सकता है. इस बीच बादल भी छाए रह सकते हैं.
तीन दिनों बाद मिल सकती है राहत
झारखंड के लोगों को अगले तीन दिनों के बाद कनकनी से राहत मिल सकती है. अगले तीन दिनों तक मौसम एक जैसा ही रहने का अनुमान लगाया गया है. उसके बाद तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री तक की वृदधि हो सकती है.