सरायकेला-खरसावां : जिला के आदित्यपुर शेरेपंजाब चौक से आदित्यपुर थाना रोड के दोनों किनारे सब्जी और स्थाई रूप से दुकान के चलते आम जनता को हो रही है परेशानी लेकिन प्रशासन इस पर कोई सुध नही ले रहा है। ठीक आदित्यपुर थाना के सामने स्थाई रूप से जमीन कब्जाकर दुकान लगा दिया गया। पुलिस प्रशासन हटाने का कोई पहल नही करती है । इस रास्ते से बिजली विभाग, वन विभाग, पीएचइडी विभाग और शहरी उप स्वस्थ केन्द्र हॉस्पिटल के अधिकारी-कर्मचारी व एम्बुलेंस जाती है लेकिन बीच रास्ते मे बाजार लगा देने के कारण जाम लग जाता है।आने-जाने में कभी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। 20 नंबर वार्ड पार्षद विरेन्दर गुप्ता का कहना है कि आदित्यपुर थाना के सामने जो बाजार लगया जाता है वो गलत है। बाजार के लिए जमीन आदित्यपुर वार्ड नंबर 20 के दींदलि बाजार दिया गया ।